Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा का जन्म

Neeraj Chopra का जन्म 24 दिसंबर 1997 मैं हुआ था  हरियाण के  पानीपत शहर के एक छोटे से गाँव खांद्रा में एक किसान परिवार मैं  हुआ था  उनके पिता किसान और माता गृहणी हैं नीरज चोपड़ा भारत के एथलिट हैं

शिक्षा

जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की है। अपनी पढाई पूरी के करने के बाद। उन्होंने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त भी की। उनके कोच का नाम उवे हैं जो जर्मनी के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं।

इतिहास रचा

जब वे 11 वर्ष के थे उनकी रुचि जैवलिन थ्रो  में आ चुकी थी और वह हमेशा जयवीर चौधरी को प्रैक्टिस करते देखा करते थे पानीपत स्टेडियम में जयवीर चौधरी एक स्टेट लेवल के एथलीट थे, जिन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी किया था

नीरज चोपड़ा इंडिया के एक ओलंपिक एथिलिट्स के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी है  उन्होंने ने ओलंपिक में मेडल जीता है नीरज चोपड़ा ने 2016 मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा और  वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय एथलीट्स बने

साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर तक भाला फेंक कर मैच को जीत लिया ।

नीरज ने 2021 टोक्यो ओलंपिक मैं 87.58 मीटर भाला फेंककर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा

नीरज 2022 में भारत के पहले डायमंड लीग फाइनल मुकाबले को जीत हासिल की नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रोवर मैं उन्होंने इतिहास रच दिया है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Healthy Lifestyle Tips 10 popular Shows on Netflix End of 2022 Top 10 highest paid south actors Top 10 Highest paid Bollywood Actresses Bigg Boss 16 Contestants List With Photos 2022 10 Nutritional Foods for Your Healthy Weight. 10 gym diet plan for muscle gain Ajay Devgn Thank God vs Akshay Kumar Ram Setu